Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

विद्युत विभाग के कार्यालय के बाहर माले ने लगाया जनता के लिए कैम्प

करीब 150 से अधिक लोगों ने दिए आवेदन, माले नेताओं ने जीएम को कराया अवगत माले सभी विभागीय कार्यालय के बाहर करेगी जनसुनवाई कार्यक्रम: राजेश सिन्हा

132

गिरिडीह। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत डांड़ीडीह स्थित बिजली ऑफिस के बाहर शिविर लगाया गया। जिसमें काफी संख्या में लोग विद्युत विभाग से जुड़े समस्याओं को लेकर पहुंचे। इस दौरान करी 150 आवेदन प्राप्त होने के बाद माले नेता राजेश सिन्हा ने विद्युत विभाग के जीएम सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की और लोगों की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान बिजली बिल माफ करवाने, नया पोल लगवाने, जर्जर तार बदलवाने, ट्रांसफार्मर बदलवाने और 11000 का तार को घर के ऊपर से हटवाने से संबंधित आए आवेदनों का सहायक विधुत अभियंता सूरज उपाध्याय, कनीय अभियंता अमित कुमार ने अवलोकन किया। इस विद्युत विभाग के अधिकारियों ने 15 दिनों में समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।

 

इस दौरान माले नेता राजेश सिन्हा ने बताया कि गिरिडीह के सभी सरकारी कार्यालयों में ऐसे ही कार्यक्रम कर जनता की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखने का काम किया जायेगा। कहा कि जनता अपनी समस्याओं को माले नेताओं के समक्ष रखें। लाल झंडा अपने आंदोलन के तरीकों को अपनाकर जनता के लिए कार्य करते नजर आएंगे। श्री सिन्हा ने कहा कि जिस आम जनता का सरकारी विभागों में तब्बजो नही दिया जाता है उसके लिए भाकपा माले हमेशा कंधा से कंधा मिलाकर, हाथ से हाथ मिलाकर चलेंगे, रजिस्ट्री ऑफिस, नगर निगम, डीटीओ ऑफिस, अल्चल ऑफिस, खाद्य आपूर्ति विभाग, स्वास्थ विभाग, पीएचडी विभाग, मनरेगा विभाग, भवन निर्माण विभाग, आकांक्षा सहित अन्य विभागों की लापरवाह कार्य प्रणाली के कारण जनता को रही परेशानी को उजागर कर उसे दूर किया जायेगा।

मौके पर माले के निशांत भास्कर, नवीन पांडे, मजहर अंसारी, प्रदीप कुमार, नौसाद अंसारी, के अलावा दर्जनों माले नेता मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में एकता फाउडेशन व कल्चरल फाउंडेशन के बबलू सानू, अली सुलेमान, मैनेजर आदि का योगदान रहा।

Comments are closed.