लोहपिट्टी के लच्छो अहरी में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत, छठ पूजा मनाने आया था नाना के घर

गिरिडीह। पचम्बा थाना क्षेत्र के लोहपिट्टी स्थित लच्छो अहरी में बुधवार सुबह एक पांच वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृतक मिर्जागंज का रहने वाला था और अपने नाना लोहपीठी के रहने वाले धूमडी साव के घर छठ पूजा में आया था।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह अर्घ्य देने की तैयारी के दौरान बच्चा नहाने के लिए आहार में गया था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। काफी खोजबीन के बाद करीब आधे घंटे बाद ग्रामीणों ने बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।


बच्चे को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

