Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

लोन के नाम पर महिलाओं से करोड़ों रुपए की ठगी, कंपनी के एजेंट के पहुंचने के बाद हुआ खुलासा

मामले की खुलासे के बाद आरोपी व्यक्ति हुआ फरार, विरोध में महिलाओं ने घंटों किया था सड़क जाम सीओ ने आरोपी के घर का सारा सामान को रूम में किया सील, प्राथमिकी दर्ज की जायेगी कार्रवाई

45

गिरिडीह। जिले के गावां थाना क्षेत्र के जमडार में लोन के नाम पर सैकड़ों महिलाओं की करोड़ों रुपए कि ठगी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सनसनीखेज मामले की जानकारी महिलाओं को तब हुई जब भारत फाइनेंस कंपनी के एजेंट तगादा करने उनके घर पहुंचने लगे। कंपनी के एजेंट द्वारा तगादा किए जाने के महिलाओें का दिमाग ठनका। महिलाओं की माने तो गांवा प्रखंड के जमडार के रहने वाले रवि शंकर मोदी घर-घर जा कर फिंगर लगा कर बैंक से पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था। मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी अपना घर बेच कर भाग गया है और लखनऊ में शिफ्ट हो गया है। हालांकि शुक्रवार की रात को एक ट्रक में घर का सारा सामान लोड कर ले जाया जा रहा था। जिसके बाद महिलाओं ने गाड़ी रोक कर पुलिस के हवाले कर दिया। शनिवार की सुबह उसी ट्रक को जमडार से समान लेकर जाते हुए महिलाओं ने देखा और वाहन रोककर महिलाओं ने सड़क जाम कर विरोध करने लगी।

इस दौरान महिलाओं ने पटना बलहरा मुख्य सड़क को महिलाओं ने जाम कर दिया था। जिसकी सूचना मिलने के बाद गावां थाना प्रभारी सुरक्षा बलों के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और मौके पर मौजूद पूर्व विधायक निजाम उद्दीन अंसारी के सहयोग से महिलाओं को समझाकर जाम हटाया था। वहीं ठगी से जुड़े मामले की जानकारी होने के बाद गावां सीओ अविनाश रंजन भी मौके पर पहुंच कर महिलाओं से वार्ता कर मामले से अवगत हुए और कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी का सारा सामान को उसके रिश्तेदार के घर के एक कमरे में रखवा कर कमरे को सील करवा दिए। साथ ही गिरिडीह जिला अंतर्गत सभी रजिस्ट्री ऑफिस को सूचित किया गया कि आरोपी के घर और जमीन का रजिस्ट्री नहीं किया जाय।

ठगी की शिकार हुई फुलवा देवी, शीलू देवी, हसीना खातून, उषा देवी, अंजलि देवी, मालती देवी, नीतू देवी, आईना देवी, रेखा देवी, मंजू देवी, पूजा देवी, पार्वती देवी समेत करीब एक सौ से अधिक महिलाओं ने बताया कि लोन के नाम पर पैसा ठगा गया है। महिलाओं ने बताया कि शुक्रवार को रवि शंकर मोदी धनवार के रजिस्ट्री ऑफिस में घर और जमीन का रजिस्ट्री करने आया था। जिसके बाद महिलाओं ने धनवार पहुंच कर उसे पकड़ लिया लेकिन वह वहां से चकमा देकर भाग गया। घर का सामान ले जाते हुए ट्रक को महिलाओं ने पकड़ लिया।

 

इधर सीओ अविनाश रंजन ने बताया कि मामले में आरोपी का घर का सारा सामान उसके रिश्तेदार घर के एक कमरा में रख कर सील कर दिया गया है। साथ ही आरोपी रवि शंकर मोदी पर गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे कि कार्रवाई किया जायेगा।

Comments are closed.