Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

लोगों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विधायक ने बीडीओ, सीओ व एमओ को लगाई फटकार

कहा कार्यालय आने वाली जनता को बेवजह किया गया परेशान तो कार्रवाई को तैयार रहे अधिकारी

23

गिरिडीह। जमुआ प्रखंड की जनता से लगातार मिल रही जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने बीडीओ, सीओ और एमओ को जमकर फटकार लगाई। गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर विधायक मंजू कुमारी ने बीडीओ से कहा कि किसके आदेश पर जमुआ मुख्यालय परिसर में चहारदीवारी का निर्माण कराया गया है और किस मद की राशि उपलब्ध कराई गई है। प्रखंड मुख्यालय में किसके आदेश से जिम बनाया गया है। इस दौरान उन्होंने जमुआ प्रखंड में बने शौचालय को जल्द से जल्द चालू कराने का निर्देश दी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आप दोनों की कार्यशैली से जमुआ का विकास शून्य है। इसलिए अपनी कार्यशैली में सुधार लाए और समस्या लेकर आने वाले क्षेत्र की जनता को समय देकर उनकी समस्या को सुनने के साथ ही उसका निराकरण करें। कहा कि अगर अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार नही लाते है तो क्षेत्र की जनता के आक्रोश को भी झेलना होगा। विधायक ने कड़े शब्दों में कहा अगर जनता को अनावश्यक रूप से परेशान किया गया तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.