Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रोटरी आई हॉस्पिटल में 14 से 21 फरवरी तक प्लास्टिक सर्जरी कैंप का होगा आयोजन

शिविर लगाकर प्लास्टिक सर्जरी के लिए लोगों का किया जा रहा है चयन, पहले दिन 58 लोगों का हुआ चयन

419

गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह द्वारा रोटरी आई हॉस्पिटल में 14 फरवरी से 21 फरवरी तक प्लास्टिक सर्जरी कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसे देखते हुए मरीजों के चयन हेतु प्रारंभिक जाँच के लिए रविवार को रोटरी नेत्र चिकित्सालय में कैप का आयोजन कर शहर के जाने माने चिकित्सकों द्वारा सर्जरी के लिए मरिजों की जांच की गई। इस दौरान डॉ० मो० आजाद, डॉ० सज्जन डोकानिया, डॉ शशि भूषण चौधरी, डॉ०विकास माथुर एवं डॉ० विकास लाल ने कैंप में निबंधित 85 लोगों का जांच कर सर्जरी के 58 लोगों का चयन किया। जिनका अमेरिका से आने वाले डॉक्टरों की टीम द्वारा ऑपरेशन किया जायेगा।

sawad sansar

मौके पर मौजूद रोटरी के पदाधिकारियों ने बताया कि मरीजों का रजिस्ट्रेशन अभी जारी रहेगा। आगामी 2 फरवरी को प्रारम्भिक जांच हेतु कैंप का आयोजन किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस सर्जरी कैंप का लाभ मिल सके।

कैंप के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, अमित गुप्ता, राजन जैन, अमित गुप्ता, नवीन सेठी, डॉ विनय गुप्ता, मनीष वर्णवाल, सारंग केडिया, रवि बगड़िया, शरद रूंगटा, देवेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, चरणजीत सिंह, पवन शंघई, तरणजीत सिंह इत्यादि का अहम योगदान रहा।

Comments are closed.