Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रामनिवास यादव ने गिरिडीह के 45वें उपायुक्त के रूप में किया पदभार ग्रहण

निवर्तमान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत

121

गिरिडीह। गिरिडीह जिले के 45वें उपायुक्त के रूप में रामनिवास यादव ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से पदभार ग्रहण किया। इस दौरान निवर्तमान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा पुष्प गुच्छ देकर उपायुक्त रामनिवास यादव का स्वागत करने के साथ ही सभी पदाधिकारियों से परिचय कराया।

विदित हो कि झारखंड सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था। इस क्रम में गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को देवघर का नया उपायुक्त नियुक्त किया गया। वहीं, रांची में उच्च शिक्षा निदेशक पद पर कार्यरत राम निवास यादव को गिरिडीह का नया उपायुक्त बनाया गया।

Comments are closed.