रक्तदान महादान, स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आयें लोग : उपायुक्त
विश्व रक्तदाता दिवस पर सम्मानित किये गए गिरिडीह उपायुक्त सहित अन्य रक्तदाता
गिरिडीह: विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आज गिरिडीह ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रेड क्रॉस के पूर्व सचिव सुबोध प्रकाश समेत कई लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस मौके पर विभिन्न प्रखंडों में लगने वाले रक्तदान शिविरों के सफल आयोजन के साथ हर तीन माह में स्वयं रक्तदान करने को लेकर गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा रेगुलर डोनर व रक्तदान शिविर के आयोजन में महत्पूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। इसमें सिविल सर्जन डॉक्टर एसपी मिश्रा, डॉ एपीएन देव, डॉक्टर अशोक कुमार, रिया अग्रवाल, रमेश यादव व सुरेंद्र यादव को भी सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान डीसी ने ब्लड सेंटर में नवनिर्मित सेपरेशन यूनिट का भी जायजा लिया। उपायुक्त श्री लकड़ा ने इस मौके पर रक्तदान की महत्ता को बताते हुए लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की।
रेड क्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार ने कहा कि राज्य में खून की कमी से ग्रसित थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों की सर्वाधिक संख्या इसी जिले में है। इसके अलावे जामताड़ा, देवघर, जमुई समेत आसपास के जिलों से भी कई पीड़ित बच्चे भी खून के लिए रक्त सेंटर गिरिडीह ही आते हैं। इन बच्चों के लिए 300 से 400 यूनिट प्रतिमाह रक्त की जरूरत होती है। श्री कुमार ने सामाजिक संस्थाओं के लोगों से रक्तदान शिविर लगाने की अपील की। मौके पर ब्लड सेंटर के चिकित्सक डॉ सोहेल अख्तर, रेड क्रॉस के सचिव विवेश जालान, डॉ तारकनाथ देव, औषधि निरीक्षक अरूप रतन साह, गोपाल भदानी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.