मुफ्फसिल क्षेत्रों में माले के प्रयास से लगे दर्जन भर चापानल
बैठक कर मजदूरों को बोनस देने की उठाई मांग

गिरिडीह। गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के माले के जिला कमिटी सदस्य कन्हाई पांडेय, गिरिडीह प्रखंड के मसूदन कोल, असंगठित मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष किशोर राय सहित पूरे कमिटी के तरफ से एक सफल प्रयास से आदिवासियों और कमजोर लोगों के घर के सामने सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए चापानल लगाया गया। इससे लगभग सैकड़ों घर को पानी मिल पाएगा। इस दौरान महुआटांड़ लखन कोल के घर सामने, पुरनी पटेरिया हुबलाल राय, सीताराम सोरेन, हेठपहरी में पवन यादव के घर के सामने, कोल्हारिया में अरुण कोल के घर के सामने, जसपुर कोल्हारिया में कोलेश्वर कोल के घर के सामने, मटरूखा महतोडीह में दिलचंद कोल के घर के सामने सहित अन्य कई स्थानों पर चापानल लगाया गया। मौके पर चेतन राय, भीम कोल, लखन कोल सहित उपस्थित थे।



कल कारखानों के मजदूर को मिले बोनस – कन्हाई पांडेय
इधर सदर प्रखण्ड के गादी श्रीरामपुर के महुआ टांड़ में असंगठित मजदूर मोर्चा की बैठक हुई। असंगठित मजदूर मोर्चा के जिला सचिव कन्हैया पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र में तथा कल कारखाने में मजदूरों व कर्मचारी को किसी तरह का महंगाई भत्ता अथवा बोनस नहीं दिए जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि उक्त विषय को लेकर असंगठित मजदूर मोर्चा के चतरो शाखा द्वारा सहायक श्रम आयुक्त और उपायुक्त को आवेदन देकर मामले से अवगत कराने के साथ ही मजदूरों को बोनस व महंगाई भत्ता दिलाने की मांग करेंगे। बैठक में मसूदन कोल्ह, सनातन साहू, पवन यादव, भीम कोल्ह, गुलाब कोल्ह, मोहन कोल्ह, लखन कोल्ह, मुन्ना कोल्ह, प्रेम कोल्ह, विजय कोल्ह तेजू कोल्ह के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे।


Comments are closed.