Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

कहा कि गांधी के देश में गांधी को किया जा रहा है अपमान: सतीश केडिया

0 38

गिरिडीह। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलने के विरोध में शहर के टॉवर चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश केडिया के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि पहले इन लोगों ने गांधी जी की हत्या की उसके बाद भी जब गांधी इस देश के विचारधारा में जिंदा रहे तो आज गोडसे वादी विचारधारा गांधी के नाम को मिटाने की कोशिश कर रहे है उनके नाम पर चल रही योजनाओं के नाम बदल रहे है। कहा कि योजनाओं के नाम बदलने से गोड्से विचारधारा के लोग सोच रहे हैं कि इस देश से गांधी के नाम को मिटा देंगे तो यह उनकी भूल है, क्योंकि गांधी आज पूरी दुनिया के आदर्श है। कहा कि गांधी के नाम पर चल रही योजना का नाम बदलना गांधी के देश में यह अत्यंत घृणित और गांधी को अपमानित करने का प्रयास है जिसे कांग्रेस पार्टी और यह देश कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से अशोक विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, मनोज राय, अभिनंदन प्रताप सिंह, निजामुद्दीन अंसारी, मोहम्मद निजामुद्दीन, धनंजय गोस्वामी, नागेश्वर मंडल, इतवारी वर्मा, गायत्री देवी, लक्ष्मी कुमारी, अशोक कुमार निराला, महेश प्रसाद, अरुण मंगल, प्रभात सिंह, मोहन साव, भोला यादव, यश सिन्हा, मोहम्मद सोहेल, सरफराज अंसारी, विनीत भास्कर, मोहम्मद आलम, अहमद राजा नूरी, जुनेद आलम, गुड्डू मलिक, जोगेश्वर महथा, पंकज सागर, त्रिभुवन प्रसाद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.