Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मईया सम्मान योजना व पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, कहा मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के क्रियान्वयन में नही बर्दास्त की जायेगी कोताही

181

गिरिडीह। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन के साथ ही कई बैठक हुई। मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को लेकर हुई बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेने के साथ ही स्वीकृति हेतु लंबित आवेदनों के निष्पादन को लेकर उचित निर्देश दिए। साथ ही सभी बीडीओ व सीओ के अलावे भीएल, महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाडी सेविका एवं पंचायत स्तरीय पर्यवेक्षक का प्रखण्ड स्तर पर बैठक आयोजित कर पोर्टल पर ऑनलाइन किए गए आवेदनों का हार्ड कॉपी प्राप्त करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने बताया कि गिरिडीह जिले में माह अक्टूबर में कुल 14932 लाभार्थियों का बैंक खाता एवं आईएफसी कोड में त्रुटि है जिसका निराकरण शिघ्र करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना मुख्यमंत्री के प्राथमिकताओं में से एक है। योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

आठ दिसंबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर हुई चर्चा

इधर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में हुए जिला टास्क फोर्स की पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से आठ दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक का एक भी बच्चा न छूटे, इसके लिए बेहतर माइक्रो प्लानिंग व कार्य सम्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समन्वय और सहयोग के साथ कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। सभी प्रखंडों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही अभियान को सफल बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना व जनसंपर्क विभाग, जन प्रतिनिधियों, रोटरी क्लब, रेडक्रॉस सोसाईटी, आंगनबाड़ी कर्मियों को भी अभियान को सफल बनाने में सहयोग लेने की बात कही गई।

Comments are closed.