Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भाजपा ने किया सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन, केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी हुई शामिल

कार्यकर्ताओं से पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का किया अहवान

79

गिरिडीह। भाजपा द्वारा रविवार को जिला कार्यालय में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के साथ ही काफी संख्या में आम लोग शामिल हुए और भाजपा के प्रति अपना विश्वास प्रकट करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों, विकास योजनाओं तथा संगठन की मजबूती पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि सदस्यता सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करना एवं कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

सम्मेलन में जिला अध्यक्ष महादेव दूबे, दिनेश यादव, संदीप डंगायच, प्रो. विनीता कुमारी, प्रकाश सेठ, सुरेश साव, शालिनी बैसाखियार, बैसाखी, विवेश जलान सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments are closed.