Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भाजपा के कार्यक्रम में पट्टा पहन शामिल हुए जमुआ चिकित्सा प्रभारी और बीपीएम

गठबंधन के नेताओं ने उपायुक्त से की उन्हें निलंबित करने का मांग, चिकित्सा प्रभारी ने आरोप को बताया निराधार

128

गिरिडीह। जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सा प्रभारी डॉ कुलदीप तिर्की और बीपीएम अमित कुमार का भाजपा के कार्यक्रम में भाजपा का पट्टा पहनकर शामिल होने का एक वीडियो कुछ दिन पूर्व वायरल हुआ था। इस मामले पर कई लोगों द्वारा ड्यूटी छोड़ कर कार्यक्रम में शामिल होने की बात भी कही जा रही है और इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है।

विदित हो कि चिकित्सक और बीपीएम के भाजपा कार्यक्रम में शामिल होने और भाजपा का पट्टा पहनने पर गठबंधन के कई कार्यकर्ताओं ने ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि वे दोनों जिस प्रकार एक आम कार्यकर्ता की तरह कार्यक्रम में शामिल हुए उसे देख कर ऐसा नहीं लगता कि वे निष्पक्षता से चिकित्सा कर पाएंगे। ऐसे में वे उपायुक्त से मांग करते हैं कि ऐसे पदाधिकारियों को निलंबित किया जाए।

इधर मामले को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदीप तिर्की और बीपीएम अमित कुमार ने कहा कि अस्पताल के कुछ स्टाफ द्वारा साजिश कर उन्हें फंसाया जा रहा था और इसी को लेकर जब वे बगोदर विधायक नागेंद्र महतो से मदद मांगे तो उन्होंने कार्यक्रम में आने को कहा और जब वे कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्हें गलती से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पट्टा पहना दिया गया।

Comments are closed.