बेंगाबाद अंचल में एसीबी की धमक, सीआई सुरेंद्र यादव और उनके सहयोगी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

गिरिडीह। । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने गुरुवार को बड़ी कारवाई करते हुए बेंगाबाद अंचल के सीआई सुरेंद्र यादव और उनके सहयोगी मुकेश को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम दोनों को गिरफ्तार कर धनबाद ले गई है।
जानकारी के अनुसार, जमीन का म्यूटेशन करने के लिए सीआई सुरेंद्र यादव द्वारा घूस मांगने की शिकायत एसीबी से की गई थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें सीआई सुरेंद्र यादव और उनके सहयोगी मुकेश कुमार को रिश्वत की रकम लेते समय पकड़ लिया। एसीबी की टीम द्वारा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
इधर एसीबी की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से बेंगाबाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है।
