बघरा में तेज रफ्तार स्वीफ्ट कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
आक्रोशित परिजनांे ने गिरिडीह-जामताड़ा रोड को किया जाम
गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाघरा में बीती रात तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। जिससे बाइक ससवार केशोटांड के रहने वाले युवक मोइन अंसारी पिता इस्लाम अंसारी की मौत हो गई। घटना से अक्रोशित लोग बुधवार की सुबह शव के साथ गिरिडीह जामताड़ा रोड को जाम कर दिया।
घटना के बाबत बताया जाता है की मंगलवार की रात केशोतांड के रहने वाले इस्लाम अंसारी के पुत्र मोइन अंसारी बाइक से अपने घर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही जेएच 09 एल 9191 स्विफ्ट कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार मोइन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि इस दौरान कार का इंजन सीज होने के कारण गाड़ी बंद पड गई। जिसके बाद कार में सवार लोग फरार हो गया। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करते के साथ ही कार पर अपना गुस्सा उतारते हुए पलट दिया। ग्रामीण कार चालकों के खिलाफ कारवाई के साथ साथ मुआवजे की मांग कर रहे थे।