Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बंदरकुप्पी और खुटवादढाब में संचानित अवैध आरा मील में वन विभाग का छापा

दो आरा मशीन सहित लाखों की लकड़ी की गई जप्त

211

गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बंदरकुप्पी और खुटवादढाब स्थित तीन आरा मिलो में वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी के आदेश पर रेंजर एस. के रवि की अगुआई में छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान दो अवैध आरा मशीन समेत लाखो की लकड़ी जप्त की गई। आरा मिलो में सखुआ, शिशम. अकसिया, गम्हार समेत विभिन्न किस्म की लकड़ी मौजूद थे, जिसे जप्त कर लिया गया है।

sawad sansar

इस संबध में रेंजर ए.के. रवि ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि इन इलाकों में अवैध तरिके से आरा मिल चलाया जा रहा है, जिसके बाद वन प्रमण्डल पदाधिकारी के आदेश मिलने के बाद छापामारी कि गई। इस छपामारी अभियान में मुख्य रूप से फारेस्टर शगार विश्वकर्मा, रोहित पनेरी, सूरज चौधरी, अशोक यादव, रूबी कुमारी, नंदकिशोर समेत कई सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Comments are closed.