बंगाल जा रहे गोवंश लदे कंटेनर को बगोदर में लोगों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले। गोमांस तस्करी के लिए बिहार से बंगाल ले जाएं जा रहे थे मवेशी

गिरिडीह। बगोदर में रविवार की अहले सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने गोवंश लोड मलावाहक वाहन को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया कंटेनर पूरी तरह से गोवंश से भरा हुआ था। जिसमें कई मवेशियों की मौत हो चुकी थी।इस बीच पुलिस का दावा है कि बगोदर थाना क्षेत्र के बेको से होते हुए मवेशियों से लदा कंटेनर बंगाल जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ज़ब तक सक्रिय हो पाती, तब तक ग्रामीणों ने गोवंश लोड कांटेनर को पकड़ चुके थे।जानकारी के अनुसार गोवंश लोड कंटेनर बिहार से बंगाल गोमांस कि तस्करी के लिए जा रहा था. इस दौरान ज़ब बेको से वाहन गुजर रहा था, तो मवेशीयो कि आवाज़ सुनकर ग्रामीणों ने उसे रोका। जब कंटेनर को खुलवाया गया तो पूरा कंटेनर गोवंश से लोड था। ग्रामीणों ने चालक से पूछताछ की तो चालक ने बताया कि वो मवेशी लेकर बंगाल जा रहा था। हालांकि बंगाल पहुंचने के बाद मवेशियों को उतारने की जानकारी दी जाती। इधर बगोदर पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
