पूर्वी रेलवे के उप महाप्रबंधक वेद प्रकाश से मिले भाजपा नेता मुकेश जालान
गिरिडीह वासियों को बेहतर सुविधा देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोंपा ज्ञापन
गिरिडीह। ज़ोनल रेलवे यूज़र्स कंसल्टेटिव कमिटी के सदस्य सह भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार जालान ने पूर्वी रेलवे के उप महाप्रबंधक वेद प्रकाश से मुलाकात की और गिरिडीह की जनता की विभिन्न मांगों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने पूर्वी रेलवे के उप महाप्रबंधक वेद प्रकाश को ज्ञापन सोंपते हुए सलैया स्टेशन का नाम परिवर्तन कर पचंबा स्टेशन रखने, आसनसोल राँची इंटरसिटी एक्सप्रेस का पचंबा स्टेशन में ठहराव, सियालदह आसनसोल इंटरसिटी सुपरफास्ट का विस्तार गिरिडीह स्टेशन तक करने, गिरिडीह से कोलकाता तक सीधी रेल सेवा बहाल करने व गिरिडीह से आसनसोल के बीच सुबह और शाम को एक ट्रेन चलाने के अलावे गिरिडीह स्टेशन का सौंदर्यकरण कराने की मांग की। इस दौरान महाप्रबंधक ने ज़ोनल रेलवे यूज़र्स कंसल्टेटिव कमिटी के सदस्य सह भाजपा नेता मुकेश जालान के सभी माँगो पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
Comments are closed.