Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पीरटांड़ प्रखंड में आवास योजना के तहत उपायुक्त ने किया गृह प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ

लाभुकों को सौंपा अबुआ आवास का स्वीकृति पत्र, कराया गृह प्रवेश

0 45

गिरिडीह। झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह 2025 के उपलक्ष्य में बुधवार को पीरटांड़ प्रखंड में उपायुक्त रामनिवास यादव ने अबुआ आवास योजना के लाभुकों को गृह प्रवेश कराया। साथ ही लाभुको के बीच स्वीकृति पत्र भी सौंपे गए। इस मौके पर उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मनोज मरांडी, अंचलधिकारी ऋषिकेश मरांडी प्रखंड प्रमुख सविता टुडू, उपप्रमुख महेंद्र प्रसाद महतो, मुखिया कौशल्या टुडू, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मैरी प्रियंका, प्रखंड समन्वयक अजय कुमार, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे। गिरिडीह जिले में कुल 4454 गृह प्रवेश कराया गया।

sawad sansar

सरकार व जिला प्रशासन जरूरतमंद और वंचित परिवार को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध: डीसी

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य प्रत्येक जरूरतमंद और वंचित परिवार को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है। बताया कि अबुआ आवास योजना झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत ऐसे परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिनके पास रहने के लिए उचित आवास नहीं था। उन्होंने लाभुकों से अपने नए घर को स्वच्छ, सुंदर एवं सुरक्षित बनाए रखने का आग्रह किया। कहा कि यह आवास केवल एक ढांचा नहीं, बल्कि उनके सपनों का घर है जो उन्हें नई शुरुआत और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.