पीरटांड़ के चतरो में गिरिडीह पुलिस ने किया सामुदायिक पुलिस का आयोजन
पीरटांड़ के ग्रामीणों में मतदान को लेकर किया कॉन्फिडेंस बिल्डअप
गिरिडीह। ग्रामीणों से नक्सलियों का भय निकालने और मतदान को लेकर ग्रामीणों की दिलचस्पी जानने के उद्देश्य से शुक्रवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा समेत कई अधिकारी जिले के नक्सल प्रभावित पीरटांड़ के मधुबन स्थित चतरो पहुंचे और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित सामुदायिक पुलिस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान विद्यालय में चार गांव से काफी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए थे।
मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि हर हाल में ग्रामीणों को भय मुक्त वातारण में चुनाव संपन्न कराना है। ऐसे में जिला प्रशासन इस बार चुनाव में ग्रामीणों के विश्वास को बिल्डअप करने को लेकर कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेजर की प्रक्रिया को अपनाने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है। वहीं मौके पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, डीएसपी अंबिका राय, डीएसपी कौसर अली समेत अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों के बीच कहा कि जिला प्रशासन आने वाले चुनाव में भय मुक्त माहौल देना है। मतदाताओं को भी समझना होगा की जिला प्रशासन उनके साथ है और वे बेखौफ होकर मतदान कर सकते है।