Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पचम्बा थाना के सामने तीन दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

घटना के दौरान बंद थी तीनों दुकाने

414

गिरिडीह। पचम्बा थाना के सामने शनिवार को दोपहर बाद करीब चार बजे तीन दुकानों में अचानक आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी की तीनों दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि घटना के दौरान तीनों दुकानें बंद थी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदार एवं स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में जूट गए।

sawad sansar

इस दौरान सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही आग की लपटे तीनों दुकानों को अपनी चपेट में ले चुकी थी और सब कुछ जलकर राख हो गया था। अगलगी की इस घटना में दुकानदार श्याम सुंदर साव, मदन यादव और रवि मंडल को लाखों रुपये की क्षति हुई है। दुकानदारों ने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी। जब तक वे अपनी दुकानों तक पहुंचे, तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था।

Comments are closed.