Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

नगर भवन में आयोजित रोजगार मेला में कई कंपनियों ने लिया हिस्सा

156 युवाओं को नौकरी के लिए मिला नियुक्ती पत्र

237

गिरिडीह। गिरिडीह नियोजनालय ने सोमवार को नगर भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया। रोजगार मेले का उद्घाटन नियोजन पदाधिकारी प्रत्युष शेखर ने दीप जलाकर किया। इस दौरान रोजगार मेला में गिरिडीह के छड़ फैक्ट्रियों के अलावे देश के कई आईटी सेक्टर से जुड़े 21 कंपनियों ने हिस्सा लिया। अलग-अलग पदांे के लिए छड़ कारखानों समेत देश के कंपनियों में दो हजार से अधिक अभ्यर्थि शामिल हुए थे। जबकि 453 युवाओं को शाट लिस्टेड किया गया। वहीं प्राईवेट सेक्टर के जॉब के लिए 156 युवाओं को नगर भवन में ही नियुक्ति पत्र सौंपा गया। मौके पर श्रम अधीक्षक के साथ नियोजन पदाधिकारी प्रत्युश शेखर ने करीब तीन दर्जन युवाओं को सांकेतिक नियुक्ती पत्र दिया।

इधर रोजगार मेला को लेकर नियोजन पदाधिकारी प्रत्युश शेखर ने कहा कि रोजगार मेला का आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्राईवेट सेक्टर से जुड़ कर नौकरी करने और अनुभव लेने युवाओं का मौका देना है। कहा कि देश में प्राईवेट सेक्टर में जॉब की कोई कमी नहीं है। बस इसके लिए हर युवा खुद को स्किल डेवलमेंट से जोड़े, और हुनरमंद बने। जिससे उनके लायक युवाओं को रोजगार मिल सके।

Comments are closed.