Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

देवरी में आयोजित मुस्लिम समुदाय के महासम्मेलन में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी

कहा भाजपा के नीति सिद्धांत का विरोध करने के कारण किया जाता है उन्हें टारगेट

97

गिरिडीह। देवरी प्रखंड के चित्रोंकूरा में मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित महासम्मेलन झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नकीबे हिन्द हजरत मौलाना तस्लीम रजा मदनी कर रहे थे। महासम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। खासकर मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी से मिलने के लिए न सिर्फ आतुर दिखे। बल्कि उनके साथ सेल्फि भी लेते दिखे। इस दौरान पास के बिहार बोर्डर के आस पास के गांव से बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने आए हुए थे।

मौके पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा, कि इस समाज को कभी भी दबा कुचला समझने की गलती न करें। मैं हर समाज के साथ खड़ा हूँ। मैं किसी भी समाज के साथ अन्याय या गलत व्यवहार होने नहीं दूंगा। मैंने लगातार भाजपा की नीति एवं सिद्धांतों का विरोध किया है, जिसके चलते मुझे लगातार टारगेट किया जाता है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूँ। उन्होंने कहा कि राज्य के हर एक नागरिक की दुआओं का असर है कि मैं स्वास्थ्य मंत्री बना हूँ, जिससे मुझसे जनता की अपेक्षाएँ दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अब इलाज के अभाव में किसी की जान नहीं जाएगी।

मौके पर गावाँ प्रखंड के पूर्व जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी, जमुआ मुखिया अबूजार नोमानी, चाइना ख़ान, मो0 ख़ालिद, जिला परिषद प्रतिनिधि मनुवर हसन (बंटी), पप्पू ख़ान, मुखिया नसीम राही, इलयास मजाहिरी, हज़रत तस्लीम रजा मदनी, तिसरी के पूर्व मुखिया मो. इब्राहिम सहित काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों के अलावे कांग्रेस के नेता उपस्थित थे।

Comments are closed.