Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

तिसरी में माले ने किया मिलन समारोह का आयोजन, कई लोग माले में हुए शामिल

391

मईया सम्मान व अबुआ आवास योजना का लाभ नही मिलने की की शिकायत

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के सिंघो गांव में शिव मंदिर के पास माले मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन की गई। कार्यक्रम में विजय यादव और बैजनाथ यादव के नेतृत्व में दर्जनों लोगो ने माले का दामन थामने के बाद माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने स्वागत किए। कार्यक्रम में उपस्थित दर्जनों महिलाए व पुरुष के द्वारा मईया सम्मान योजना और अबुआ आवास में स्थानीय बिचौलिया और सबंधित विभाग के लोगों द्वारा मुद्रामोचन करने की शिकायत की। जिसके बाद मामले की जनसुनवाई की गई। मुखिया मो0 हासिम को बुलाकर महिलाए की शिकायत की कलमबद्ध कर पैसा वापस करने की निर्देश दिया गया। अन्यथा शिकायतकर्ता द्वारा आवेदन पर कार्रवाई कराया जायेगा।

कार्यक्रम में महिलाओं ने मईया सम्मान और अबुआ आवास योजना में बिचौलिया विभाग के कर्मी के मिली भगत से पैसा लेने की शिकायत जमकर की। रुबिया देवी और मंजू देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी के सेविका बिना पैसा लिए मईया सम्मान पेंशन का फार्म लेकर ऑन लाइन नही करती है। कई महिलाओं से एक एक हजार रुपया लिया गया। जिसने नही दिया मईया सम्मान पेंशन का लाभ नहीं मिला है। सिंघो के रिंकी देवी ने बताया कि सरकार द्वारा मईया सम्मान पेंशन योजना का शिविर पंचायत में लगाया गया। उस समय ही फार्म भरा, लेकिन अब तक योजना का लाभ नही मिला है। अबुआ आवास में स्थानीय वार्ड सदस्य द्वारा चार पांच महिलाओं से पांच दस हजार लिया गया। लेकिन अब तक आवास नही मिला। जिसने अधिक राशि का चढ़ावा किया उसका मिल रहा है। सिंघो पंचायत में कई बिचौलिया अबुआ आवास दिलाने में सक्रिय है जो अधिकारी तक पैसा पहुंचाने का काम कर रहे है। श्री यादव ने कहा की मईया सम्मान योजना और अबुआ आवास में पैसा लिए जाने की शिकायत निंदनीय है। गरीब महिलाओं से भी पैसे की मांग करने की शिकायत मिली है।

मौके पर अजय यादव, कर्मवीर यादव, नकुल प्रसाद यादव, किशोर यादव, सोनिया देवी सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.