Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

डुमरी विधायक ने कई योजनाओं की रखी आधार शीला।

0 81

गिरिडीह। डुमरी विधायक जयराम महतो ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास किया । इस दौरान उन्होंने नारियल फोड़ कर व फीता काट कर योजनाओं की आधार शीला रखी। मौके पर विधायक के साथ जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष अमित महतो, विधायक प्रतिनिधि सुजीत पटेल, अजय महतो, बैजनाथ महतो,राम प्रसाद महतो रामु, राजेंद्र महतो,तुलसी राम,शंकर,दिनेश, पृथ्वीराज,कामेश राजू पंडरा, रवीन्द्र पांडेय, नकुल महतो, कैलाश महतो, बासु महतो सहित क्षेत्र के स्थानीय लोग मौजूद थे।

इस दौरान विधायक जय राम महतो ने डुमरी पंचायत के हेठटोला में भोला महतो के घर से कस्तूरबा विद्यालय के पुलिया तक 300 फीट नाली निर्माण, चेगड़ो पंचायत के रविदास टोला के सामने सामुदायिक भवन का निर्माण, चैनपुर पंचायत के चूरामन महतो के घर से बजरंग बली रविदास टोला तक 500 फीट पीसीसी निर्माण, छछंदो पंचायत के तरडाका मांझीथान के सामने चबूतरा निर्माण, टोला बिरहोर गढ़ा में इमली पेड़ मांझी थान से सुरेश सोरेन के घर तक 600 फीट पीसीसी पथ निर्माण, अतकी पंचायत के टोला लुकैया में चेतलाल महतो के घर से लेकर बजरंग बली मंदिर तक 700 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

sawad sansar

मौके पर विधायक श्री महतो ने कहा कि क्षेत्र की सर्वांगीण विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करने में जूटे हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.