Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

टोटो चालको के आतंक से परेशान पुलिस प्रशासन ने टोटो चालकों के साथ की बैठक

ट्रैफिक नियमों से कराया अवगत, पालन नही करने पर सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

201

गिरिडीह। शहर को टोटो चालकों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए गिरिडीह पुलिस ने गंभीर पहल की है। शनिवार को शहर के सर्कस मैदान में टोटो चालकों के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता डीएसपी टु कौसर अली ने की। वहीं मौके पर मुफ़स्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद महतो, पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार, भाकपा माले नेता व टोटो यूनियन के अध्यक्ष राजेश सिन्हा, मुफ़स्सिल थाना के एसआई सतेंद्र पाल उपस्थित थे।

बैठक के दौरान टोटो चालकों को यातायात नियमों से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि टोटो चालक को लाइसेंस के साथ-साथ टोटो से संबंधित कागजात साथ में रखना आवश्यक है। वहीं शहरी क्षेत्र में जहां-तहां टोटो खड़ा कर जाम की स्थिति उत्पन्न करने पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अधिक लोड बैठाकर टोटो चलाने वाले चालकों को सख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि आगे से उक्त सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही टोटो चलाएं। यातायात इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद महतो ने भी टोटो चालकों को यातायात नियमों के मापदंड के अनुसार टोटो चलाने का निर्देश दिया। वहीं पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार ने कहा कि बच्चे टोटो नही चलाए वरना बच्चे और टोटो के मालिक पर कार्रवाई की जायेगी। साथ ही पैसेंजर को तंग नही करने, टोटो चलाते वक्त कट नही मारने की भी हिदायत दी गई।

इस दौरान मोटर कामकार यूनियन के राजेश सिन्हा ने कहा कि कामगारों ने कहा कि यूनियन में रहे नियम बताया जाएगा। बेच और ड्रेस भी आपके सहयोग से खरीदकर दिया जायेगा। जिससे प्रशासन और यात्री आपको पहचान सके। मौके पर सैकड़ो की संख्या में टोटो चालक मौजूद थे।

Comments are closed.