Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन, प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

उपायुक्त ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

98

गिरिडीह। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हो गया। समापन के दौरान टूर्नामेंट के विनर व रनर रहे खिलाड़ियों को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, सुशील मोदी, कृष्ण बगेड़िया, विकास चौरसिया ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

टूर्नामेंट के फाइनल रांउड के दौरान खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। इस दौरान अंडर 9 गर्ल्स सिंगल्स में काशवी किरण ने श्रेया कुमारी को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। जबकि अंडर 9 ब्वॉयज में आयांश आनंद ने विष्णु शयन को, अंडर 11 ब्वॉयज में लकी केसरी ने विधिवत चौहान को हराया। सिंगल में व अंडर 15 गर्ल्स सिंगल में राशि कुमारी ने अनोखी केसरी को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अंडर 13 गर्ल्स सिंगल में देश गुप्ता ने निधि कुमारी को हराकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं रोशन यादव ने आदर्श पांडे को हराकर जीत हासिल की।

Comments are closed.