Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

ज़मीन विवाद में सरेराह हत्या, कोर्ट से गवाही देकर लौट रहा था मृतक

शहर के भीड़ - भाड़ वाले इलाके की घटना, हत्यारे फरार

843

गिरिडीह। जमीन विवाद को लेकर बुधवार की सुबह शहर के नवजीवन नर्सिंग के समीप पांच युवकों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल स्थिति में नवजीवन नर्सिंग होम में प्राथमिक इलाज के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक छोटू यादव सिहोडीह का रहने वाला था और उसका अपने गोतिया के साथ आम बगान स्थित जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच बुधवार की सुबह करीब नौ बजे छोटू किसी मामले में कोर्ट में गवाही देकर वापस लौट रहा था। तभी उसके गोतिया के ही प्रीतम यादव, संजय यादव, राहुल यादव समेत अन्य ने नवजीवन नर्सिंग होम के पास रूकवाया और पास खड़े एम्बूलेंस के पीछे ले गए और सरेआम छोटू यादव पर हमला करते हुए चाकू से एक के बाद एक कई वार दिए। चाक़ू के वार से उसका पेट फट गया और आंत निकल कर बाहर आ गई। इस बीच पास मौजूद एक दो पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और हमला करने वाले युवकों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक सारे आरोपी बाइक से वापस कोर्ट रोड की ओर फरार हो चुके थे। हालांकि पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसके आधार पर अब नगर थाना पुलिस सभी आरोपियों को दबोचने में जुटी हुई है।

इधर छोटू के मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के विरोध में मृतक छोटू के परिजनों व स्थानीय लोगों ने जिला परिषद के पास सड़क जाम कर दिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है।

Comments are closed.