जमुआ में स्कूल वैन और पिकअप वैन में हुई टक्कर
आधा दर्जन बच्चे हुए गंभीर रूप से घायल
गिरिडीह। जमुआ थाना क्षेत्र के पेठहंडी में संचालित इंप्रियल स्कूल के बच्चों से लोड वैन और एक पिकअप वैन में आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें करीब आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार को करीब एक बजे की है। घटना के बाद घटनास्थल में अफरा तफ़रा मच गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने राहत बचाव कार्य में जुटते हुए बच्चो को वाहन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घटना दोनो गाड़ी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाबत बताया जाता है की स्कूल की छुट्टी होने के बच्चो को लेकर जब भेन निकली तो जमुआ पेटहंडी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही पीकअप से टक्कर हो गई। इस दौरान दोनों गाडियां बेहद तेज गति में थी। बताया जाता है कि स्कूल वैन में क्षमता से अधिक बच्चो को बिठाया गया था।
Comments are closed.