Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

चांद करहाडीह गांव में हुए मॉबलिचिंग मामले में सात लोगों पर मामला दर्ज, चार गिरफ्तार

एक जून को गांव के कुछ लोगों ने 30 वर्षिय नूर मोहम्मद को चोर समझकर की थी मारपीट, रांची में इलाज के दौरान हुई मौत

147

गिरिडीह। जमुआ थाना क्षेत्र के चांद करहाडीह गांव में मॉबलिचिंग के शिकार हुए श्यामसिंह नावाडीह के रहने वाले 30 वर्षिय नूर मोहम्मद के मामले में जमुआ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें से चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इधर घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में गमगीन का माहौल है। साथ ही लोगों में आक्रोश भी है। घटना से मर्माहत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

मृतक नूर मोहम्मद की मां मरियम खातून द्वारा जमुआ थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार एक जून को ग्राम चांद करहाडीह से सूचना मिली थी कि उनका बेटा नूर मोहम्मद को चांद करहाडीह में बंधक बनाकर मारपीट किया गया है। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए चांद करहाडीह पहुंची और जख्मी हालत में एक पेड़ के पास बेटा पड़ा हुआ था। उससे पूछने पर बताया कि वह इसी गांव की एक महिला से उधार पैसे लेने आया था मिलने के बाद जब वह वापस अपने घर आ रहे थे तो ग्रामीणों के द्वारा चोर चोर कह कर पकड़ लिया और मारपीट करने लगे और गंभीर हालत में जख्मी कर दिया गया। तत्काल उन्हें जमुआ प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह और फिर गिरिडीह से रांची रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को ही उसकी मौत हो गई थी। वहीं परिजनों ने बताया कि नूर मोहमद इटली बेचता था वह इटली बेचकर अपने परिवार का भरन पोषण करता था वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था।

sawad sansar

जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजेश यादव, सोनू यादव, बाबूलाल यादव, गणेश यादव, विकास यादव, विजय यादव, किशोर यादव सहित अन्य पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। इस क्रम में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Comments are closed.