Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में हादसा – तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवकों को कुचला, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

शहर के व्यस्ततम इलाके में हुई घटना से लोगों में भारी आक्रोश, रफ़्तार पर लगाम लगाने की मांग

190

गिरिडीहः गिरिडीह में एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने को मिला है. शहरी क्षेत्र के मौलाना आज़ाद चौक पर छड़ लदे एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. इस घटना में दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल राजेन्द्र नगर निवासी गणेश यादव और बीबीसी रोड निवासी सरफराज अहमद को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने सरफराज को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल गणेश को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. गणेश को फिर धनबाद से रांची रेफर कर किया गया है जहाँ उसकी हालात नाजुक बनी हुई है.

गौरतलब है कि रात 9 बजे नो एंट्री ख़त्म होते ही गिरिडीह शहरी क्षेत्र में बड़ी गाड़ियाँ चलने लगती हैं और उनकी तेज़ रफ़्तार से आये दिन दुर्घटना होती रहती है. इस दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए. घटना से लोगों में काफी आक्रोश है. राजनैतिक व सामाजिक कार्यकर्ता सईद अख्तर ने इस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और प्रशासन ने रफ़्तार के कहर पर लगाम लगाने की मांग की है.

Comments are closed.