गिरिडीह पुलिस ने किया जन शिकायत समाधान कार्यक्रम
घरेलू विवाद और भूमि संबंधी विवाद से जुड़े आए ज्यादातर मामले, कई मामलों का किया गया निष्पादन


गिरिडीह। पुलिस प्रशासन की ओर से बुधवार को नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी डॉ. विमल कुमार, एसडीपीओ जीतवाहन, डीएसपी कोसर अली, नीरज सिंह और साइबर डीएसपी आबिद खान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
गिरिडीह में लगातार तीसरी बार आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में नागरिकों की भागीदारी अपेक्षाकृत कम रही। इस बार घरेलू विवाद और भूमि संबंधी विवाद से जुड़े सिर्फ 40 आवेदन ही प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही किया गया। वहीं, कुछ मामलों को संबंधित थानों को भेजते हुए नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
मौके पर एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि जनता की शिकायतों को दूर करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन गंभीर है। यही वजह है कि लगातार तीसरी बार जिले में जन शिकायत समाधान का आयोजन किया गया है। ताकि लोग डायरेक्ट शिविर में आकर अपनी शिकायतों को अधिकारियों के समक्ष रखें और अधिकारी जनता से जुड़ी समास्याओं का शिघ्र समाधान कर सकें।
कार्यक्रम में प्रोबेशनल डीएसपी नीलम कुजूर, कैलाश महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम महतो और पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Comments are closed.