गिरिडीह पहुंचे ज्योति कलश रथ का गांडेय और बेंगाबाद में हुआ भ्रमण, दीप महायज्ञ में उमड़े श्रद्धालु

गिरिडीह।अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार मुख्यालय से निकली ज्योति कलश रथ यात्रा का भ्रमण इन दिनों गिरिडीह जिले में लगातार जारी है। जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण करते हुए रथ यात्रा अब गिरिडीह शहर पहुंच चुकी है। बीते दो दिनों से यह बेंगाबाद एवं गांडेय प्रखंड क्षेत्र में धार्मिक उत्साह के साथ भ्रमण कर रही है।
गुरुवार को बेंगाबाद प्रखंड के फफूंदी, दुंधीटांड, दुर्गा मंडप बेंगाबाद सहित आसपास के गांवों में रथ का भ्रमण हुआ। इस दौरान बेंगाबाद दुर्गा मंडप में संध्याकालीन दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।


वहीं, गांडेय प्रखंड के महेशमुंडा स्थित शिव मंदिर में ज्योति कलश का पूजन, वंदन और आरती संपन्न की गई। इस मौके पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने गायत्री महामंत्र उपासना का संकल्प लिया और अपने-अपने घरों में देव स्थापना भी करवाई। इसके बाद रथ गांडेय बाजार होते हुए दुर्गा मंडप गांडेय पहुंचा, जहां एक बार फिर दीप महायज्ञ आयोजित हुआ और श्रद्धालु मंत्रोच्चार के बीच भक्ति भाव में लीन दिखे।
इस अवसर पर जिला प्रभारी प्रमुख कामेश्वर सिंह ने कहा कि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने जन-जन को गायत्री महामंत्र उपासना से जोड़ने के उद्देश्य से अखिल विश्व गायत्री परिवार की स्थापना की थी।
उन्होंने बताया कि आचार्य श्री ने वर्ष 1926 में अखंड दीप प्रज्वलित कर 24–24 लाख के 24 महापुरश्चरण संपन्न किए थे। वर्ष 1953 में उन्होंने मथुरा में 1008 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित कर लोगों को गायत्री उपासना के मार्ग पर अग्रसर किया।
उन्होंने कहा कि आज भी शांतिकुंज हरिद्वार के माध्यम से देश-विदेश में धार्मिक, सांस्कृतिक और युग निर्माण आंदोलन के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा और जागरूकता का संचार हो रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कामेश्वर सिंह, बासुकीनाथ राय, पिन्टु कुमार पंडित, अशोक बाबा, भागीरथ प्रसाद सिंह, तुलसी पंडित, बलराम विश्वकर्मा, राजेश गुप्ता, बबलू गुप्ता, सुमन विश्वकर्मा, हीरालाल राम, विकास गुप्ता, रत्न गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, अनिल गुप्ता, मनोज भदानी, अरुण राम, बलराम गुप्ता, सरयू यादव सहित गायत्री परिवार के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


