Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गांजा और हथियार की तस्करी की सूचना पर डीएसपी कौसर अली ने चलाया वाहन जांच अभियान

ड्रंक एंड ड्राइव के मामले मंे एक युवक को पकड़ा

80

गिरिडीह। पचम्बा थाना क्षेत्र के भण्डारीडीह 6 नंबर के समीप बीती रात डीएसपी कौसर अली के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इलाके में गांजा और अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर मिली गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई। सूचना मिलते ही डीएसपी कौसर अली टीम के साथ उक्त इलाके में पहुंचे और चेकिंग अभियान शुरू कराया। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की गहन तलाशी ली गई। जांच के दौरान ड्रंक एंड ड्राइव के तहत शराब पीकर गाड़ी चला रहे एक व्यक्ति को पकड़ा गया।

मौके पर डीएसपी कौसर अली ने बताया कि उक्त इलाके में गांजा और हथियार की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। जिसे देखते हुए वाहन जाचं अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि गिरिडीह में अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस क्रम में उन्होंने लोगों से भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

Comments are closed.