Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गणगौर तीज सिंघाड़ा का आयोजन खंडेलवाल महिला समिति ने की शिव पार्वती की पूजा

महिलाओं व युवतियों के बीच हुई कई प्रतियोगिताएं, उपहार देकर किया सम्मानित

437

गिरिडीह। शहर के कुटिया रोड स्थित गोयनका धर्मशाला में रविवार की शाम खंडेलवाल महिला समिति द्वारा गंगौर तीज सिंघाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राधिका खंडेलवाल द्वारा गणेश वंदना कर की गई। साथ ही भगवान शंकर एवं माता पार्वती के प्रतिमा की पूजन अर्चना भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं व युवतियों के बीच झुमका-ठुमका, पायल कंगना, होजी म्यूजिकल चेयर सहित कई गेम कराया गया। साथ ही गणगौर से जुड़े क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मौके पर प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर उपस्थित खंडेलवाल महिला समिति की अध्यक्षा मंजू खंडेलवाल ने गंगौर पूजा की महत्व को बताते हुए कहा कि गंगौर पूजा विवाहित स्त्रियों द्वारा अपने सुहाग की लंबी आयु की कामना के लिए की जाती है। वहीं कुंवारी लड़कियां इच्छुक वर की प्राप्ति के लिए पूजा करती हैं। वहीं समिति के सेक्रेटरी बबिता खंडेलवाल ने कहा कि यह पर्व राजस्थानी संस्था की एक महत्वपूर्ण पर्व होती है। इसमें हम राजस्थान और मारवाड़ी का स्वरूप दिखाते हैं। अच्छे पहनावा एवं वेश भूषा में आकर हम लोग एक साथ इस पर्व को मनाते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति की उपाध्यक्ष बरखा खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष सुषमा खंडेलवाल, बिमला खंडेलवाल, पायल खंडेलवाल, मधु खंडेलवाल, सीमा खंडेलवाल, रीना खंडेलवाल, प्रिया खंडेलवाल सहित समिति की अन्य महिला सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.