Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कोडरमा लोकसभा चुनाव एवं गांडेय उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

डीसी व एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, तीन मई तक होगा नामांकन, नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 मई

304

गिरिडीह। कोडरमा लोक सभा चुनाव एवं गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा ने संयुक्त प्रेसवार्ता का आयोजन किया। प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि आगामी दोनों चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। कोडरमा लोकसभा का चुनाव एवं गांडेय विधान सभा का उपचुनाव 20 मई को होना है। जिसे लेकर नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। 3 मई को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि रहेगी। वहीं चार मई को स्क्रूटनी ऑफ नॉमिनेशन तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 6मई है।

उपायुक्त ने बताया कि कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल 21 लाख 99 हजार 418 मतदाताओं की संख्या है। जिसमें कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 लाख 37 हजार 184 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 62 हजार 212 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 22 है। विधानसभा स्तर पर मतदाताओं की जानकारी देते हुए बताया कि कोडरमा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 808 व महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 86 हजार 732 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 03 है। बरकट्टा विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 6 हजार 359 व महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 98 हजार 395 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 14 है। धनवार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 88 हजार 801 व महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 75 हजार 70 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 02 है। इसी प्रकार बगोदर विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 95 हजार 574 व महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 85 हजार 235 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 01 है। जमुआ विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 82 हजार 82 व महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 65 हजार 310 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 02 है। जबकि गांडेय विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 63 हजार 560 व महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 51 हजार 470 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या शून्य है।

बताया कि कोडरमा लोकसभा में पीएसएल की संख्या 1894 तथा पोलिंग स्टेशन की संख्या 2552 तथा सर्विस वोटर की संख्या 2450 है। जिले में कुल 1781 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बताया कि चुनाव को निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन कर नोडल पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है। सभी कोषांग बेहतर समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। सभी अधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर सारी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराई जा रही है। बताया कि नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान सभी नियमों का पालन हो तथा किसी प्रकार की विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी दुरुस्त रखा जा रहा है।

प्रेसवार्ता के दौरान गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है। इस लेकर सभी लोगों का उन्हे भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। चुनाव को लेकर सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ तथा थाना प्रभारी द्वारा लगातार अपने क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित करने कार्य भी कर रही है, जिससे जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके।

बताया कि जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और इसकी सख्त निगरानी भी रखी जा रही है। किसी भी भड़काऊ पोस्ट, भ्रामक खबरे चलाने वालों पर आईपीसी धारा के तहत कड़ी कारवाई की जाएगी। वहीं चुनाव के दरम्यान सुरक्षा की मॉनिटरिंग हेतु सीसीआर से शहर में लगे सभी कैमरों को ठीक करा दिया गया है। साथ ही 24× 7 कंट्रोल रूम संचालित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बेहतर सामंजस्य के साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन कार्य कर रहा है।

 

Comments are closed.