Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कांग्रेस जिला कमिटी व गुरु सिंह सभा ने मंत्री सुदिव्य कुमार का किया अभिनंदन

शॉल व माला पहनाकर किया सम्मानित, मंत्री बनने की दी बधाई

540

गिरिडीह। झारखंड सरकार में नगर विकास मंत्री बनने के बाद गिरिडीह पहुंचने पर शनिवार को जहां सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के आवास पर बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ था। वहीं रविवार को कांग्रेस जिला कार्यालय और प्रधान गुरुद्वारा में भी कार्यक्रम का आयोजन कर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का अभिनंदन किया गया। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने मंत्री श्री सोनू को शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करने के साथ ही मंत्री बनने की बधाई दी।

इस दौरान मंत्री श्री सोनू ने कहा कि वर्तमान राजनीति परिस्थिति में संविधान को मानने वाले सभी दलों को एक साथ संगठित होकर रहने की जरूरत है। कहा कि भले ही वे झामुमो के विधायक है लेकिन गठबंधन के सभी दलों को वे साथ लेकर चलेंगे। वहीं जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश स्तरीय नेता अजय सिन्हा, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, कमल नयन, बलराम यादव, मदन विश्वकर्मा सिंह सहित अन्य कांग्रेसियों ने कहा कि सदर विधायक श्री सोनू के मंत्री बनने से गिरिडीह जिला ही नही बल्कि पूरे झारखंड को उनके अनुभव का लाभ प्राप्त होगा।

sawad sansar

इधर शहर के स्टेशन रोड स्थित प्रधान गुरुद्वारा में गुरु सिंह सभा के प्रधान गुणवंत सिंह मोंगिया, सचिव नरेंद्र सिंह सलूजा, राजेंद्र सिंह, परमजीत सिंह छबड़ा, कुंवरजीत सिंह, चरणजीत सिंह सलूजा, गुरदीप सिंह बग्गा, सरबजीत सिंह, सतपाल सिंह, जगजीत सिंह बग्गा ने शॉल देकर व माला पहनाकर मंत्री सुदिव्य सोनू का अभिनंदन किया। इस दौरान मंत्री सुदिव्य सोनू ने गुरुग्रंथ साहेब के समक्ष जाकर माथा टेका। मौके पर मंत्री श्री सोनू के साथ कांग्रेस नेता सतिश केडिया, झामुमो नेता शहनवाज अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।

Comments are closed.