Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कंरट के चपेट में आने से सरिया के पूर्व प्रमुख के बेटे की हुई मौत

249

गिरिडीह। सरिया थाना क्षेत्र के कोटमा गांव में सरिया के पूर्व प्रमुख के बेटे की मौत कंरट लगने के कारण हो गई। मृतक प्रसन्न वर्मा उर्फ राहुल पूर्व प्रमुख रामपति वर्मा का इकलौता बेटा था। इस घटना से पूरा परिवार मर्माहत है। जानकारी के अनुसार राहुल अपने घर के समीप एक बाड़ी में बिजली के पोल से लाईन जोड़ रहा था। लाईन जोड़ने के क्रम में ही वह कंरट की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इधर घटना के बाद पूरे सरिया में शोक की लहर दोड़ गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सरिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस बीच घटना की सूचना मिलने पर आजसू नेता अनूप पांडेय समेत कई लोग पूर्व प्रमुख के घर पहुंचे और परिजनों को हिम्मत बंधाया।

Comments are closed.