Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर ग्रामीणों और फैक्ट्री मालिको के साथ विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों ने की बैठक

कहा कि फैक्ट्री प्रबंधक व ग्रामीणों के बीच तालमेल जरूरी, सीएसआर के तहत लगाए इलाके में मेडिकल कैम्प

280

गिरिडीह। गिरिडीह धनबाद रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र चतरो के स्पंज आयरन फैक्ट्री मालिको और ग्रामीणों के साथ सोमवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, एडीएम यशवंत विषपुते प्रकाश, एसडीपीओ बिनोद रवानी ने बैठक की। बैठक में बीडीओ गणेश रजक, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के अलावे प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि स्पॉन्ज आयरन फैक्ट्री मालिको को कई बार कहा गया है की वे अपने फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदुषण को कम करे। फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदुषण के कारण आस पास के ग्रामीण काफी प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों की बात सुनने के बाद सदर विधायक ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण है इससे इनकार नहीं किया जा सकता है और इसे रोकने के लिए हर स्तर पर पहल करने की जरूरत है।

बैठक के दौरान एसडीएम ने बैठक में उपस्थित विभिन्न फैक्ट्री के प्रबंधकों से कहा कि वे अपने इलाके में सीएसआर के तहत मेडिकल कैंप लगाएं। कहा कि प्रदूषण का मुद्दा काफी गंभीर है और इसके लिए फैक्ट्री मालिको और ग्रामीणों को एक साथ पहल करना होगा। क्योंकि रोजगार का बड़ा साधन फैक्ट्री ही है और काफी संख्या में हर फैक्ट्री में मजदूर कार्य करते है। ऐसे में हर तरह के मेडिकल कैंप लगाने की जरूरत है। कहा कि हर महीने किस फैक्ट्री से प्रदूषण कम हुआ है इसकी भी समीक्षा करनी होगी। बगैर ग्रामीणों और फैक्ट्री मालिकों के आपसी तालमेल के इसका निदान संभव नहीं है।

Comments are closed.