Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एसआईटी में रोटरी गिरिडीह ने किया वृक्षारोपण

परिवार के साथ शामिल हुए रोटरी के सदस्य, लगाए 50 फलदार व छायादार पेड़

317

गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह के द्वारा रविवार को सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी गिरिडीह के सदस्यो ने अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए और पूरे उत्साह के साथ वृक्षारोपण किया। इस दौरान परिसर में रोटरी के सदस्यों ने 50 फलदार व छायादार पौधे लगाए।

वृक्षारोपण के दौरान रोटरी गिरिडीह के नए अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, सचिव मयंक राजगढिया, कार्यक्रम के संयोजक विजय सिंह, राजेश जलान, नरेंद्र सिंह, राजन जैन, पियूष मुसद्दी, मनीष वर्णवाल, विकाश बसईवाला, विकास बगड़िया, तरणजीत सिंह, मनीष तवे, प्रशांत बगड़िया, देवेंद्र सिंह, सारंग केडिया और मनीष केडिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Comments are closed.