उपायुक्त से मिले सिविल सोसाइटी के सदस्य
डांड़ीडीह स्थित जर्जर पुल के नवनिर्मण व जिले में जन सूचना व्यवस्था को दुरूस्त करने की की मांग


गिरिडीह। सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने शुक्रवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से मुलाकात की और डांड़ीडीह स्थित जर्जर पुल के निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सिविल सोसाईटी के निर्मल झुनझुनवाला, सूचनाधिकार कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल, मो. तारिक, सुधीर अग्रवाल, राजेंद्र त्रिपाठी, विजय साहू, राम गुप्ता, सुनील मोदी, कृष्णा कुमार, रवि बसईवाला, आलोक छापरिया ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत गिरिडीह जिले के संबंधित जन सूचना पदाधिकारीयों के द्वारा सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराने एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के द्वारा प्रथम अपीलों की सुनवाई नहीं किए जाने के संबंध में भी एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के माध्यम से कहा कि सूचनाएं उपलब्ध कराने के संबंध में सरकार एवं मुख्य सूचना आयुक्त के द्वारा भी समय-समय पर निर्देशित किया जाता रहा है, लेकिन इसका भी अनुपालन नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण सेवा आचरण नियम का भी खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।
मौके पर सिविल सोसाइटी के सदस्यों को उपायुक्त ने आश्वस्त करते हुए कहा कि दोनों ही मामलों पर जल्द ही संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.