Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उपायुक्त ने मनरेगा व अबुआ आवास को लेकर की समिक्षात्मक बैठक

संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, कहा एक्शन प्लान बनाकर मनरेगा और आवास योजनाओं के लक्ष्य को करें पूरा

526

गिरिडीह। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को मनरेगा और अबुआ आवास योजना की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उपायुक्त द्वारा मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को योजनाओं में गति लाने के निर्देश दिया गया। साथ ही शत-प्रतिशत लाभुकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत अबतक जिले में कार्यान्वित की गई प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने की आवश्यकता है।

उन्होंने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से एक महत्वपूर्ण योजना है। प्राथमिकता के आधार पर योग्य लाभुकों का चयन करते हुए अबुआ आवास योजना का लाभ दें। कहा कि आमजनों के हित को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन हो, ताकि लोगों को उचित लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिया जा सकें।

sawad sansar

बैठक में उपविकास आयुक्त के अलावे जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी बीपीओ, रोजगार सेवक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.