उपायुक्त ने की मनरेगा, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, आम बागवानी समेत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा, दिए गए सख्त कई निर्देश
झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के सफल एवं भव्य आयोजन को लेकर दिए आवश्यक निर्देश रन फोर झारखंड का होगा आयोजन

गिरिडीह। उपायुक्त रामनिवास यादव ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में बैठक करते हुए मनरेगा, पीएम आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास योजना समेत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बारी बारी से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने योजनाओं की समीक्षा करने के क्रम में कार्यों में कोताही बरतने वाले कर्मियों को सख्त निर्देश दिया की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करें और लोगों को इसका लाभ दें।
इस दौरान उपायुक्त ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के सफल एवं भव्य आयोजन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम, गृह प्रवेश व परिसंपत्तियों के वितरण से जुड़े कार्यों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


बैठक में उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष झारखण्ड@25 थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 11 नवंबर से 15 नवंबर तक जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में संबंधित अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम को लेकर ससमय सभी तैयारियों को सुनिश्चित कर लें।
झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर होंगे कई कार्यक्रम
उपायुक्त ने बताया कि झारखण्ड राज्य स्थापना के अवसर पर 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक राज्य स्तर पर प्रस्तावित गतिविधियों के अनुरूप जिले में परिसंपत्तियों का वितरण, पौधरोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। बताया कि 11 नवंबर को रन फोर झारखंड का आयोजन किया जायेगा। साथ ही प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। 12 नवंबर को “सुबह-ए-झारखंड” चिन्हित स्थलों पर पारंपरिक नृत्य, 13 नवंबर को “नो योर टूरिस्ट पैलेस” कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार पोस्टर, बैनर, एवं पंपलेट के माध्यम से किया जाएगा। 15 नवंबर को मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर Jharkhand@25 थीम पर जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में चित्रकला, कविता, भाषण एवं अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

