उत्पाद विभाग ने घोड़थबा के बलहारा में अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान
1450 किलो जावा व महुआ किया जब्त, महुआ शराब सहित भट्टी को किया नष्ट


गिरिडीह। उत्पाद विभाग के द्वारा घोड़थंबा थाना पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के बलहारा गांव में छापामारी करते हुए बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाने वाली समाग्री को नष्ट किया। छापामारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन कर रहे थे। छापेमारी के दौरान अवैध शराब बनाने वाले उपकरण, जावा महुआ एवम् भट्टी को नष्ट किया गया। साथ ही 1450 किलो जावा व महुआ को जब्त किया गया। साथ ही अवैध रूप से शराब बनाने के कारोबार में शामिल कुल 02 लोगों के खिलाफ फ़रार अभियोग दर्ज किया गया।
मौके पर उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन ने कहा िकइस छापेमारी का मुख्य उद्देश्य अवैध रूप से बनाए जा रहे महुआ शराब को नष्ट करने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना था। उन्होंने लोगों से अहवान करते हुए कहा कि अवैध विदेशी शराब एवम् स्पिरिट के अवैध गोदाम, निर्माण और परिवहन की सूचना उन्हें दें। कहा कि सूचक के पहचान को गुप्त रखा जाएगा। छापामारी में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक के अलावा सशस्त्र बल एवं गृह रक्षक जवान शामिल थे।

Comments are closed.