इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह ने कर्मठ शिक्षकों को किया सम्मानित


गिरिडीह। इनर व्हील क्लब के द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले दो शिक्षकों एचई हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक दयानन्द कुमार एवं जेसी बोस गर्ल्स स्कूल (सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस) के प्रधाध्यापक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा को सम्मानित किया। इस मौके पर क्लब के पदाधिकारियों ने दोनों शिक्षकों को प्रसंशा प्रमाण पत्र, उपहार और शॉल प्रदान कर सम्मानित किया।
मौके पर क्लब की पदाधिकारियों ने कहा कि इनके अथक प्रयासों से शहर के इन दोनों पुराने प्रतिष्ठित सरकारी विद्यालयों में बहुत बड़ा सकारात्मक परिवर्तन आया है। सन 1837 में स्थापित पहले स्कूल में कक्षा 9 से 10 तक, आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस में लगभग 4000 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। दूसरे विद्यालय को को तो पहचानना भी असंभव सा है।

Comments are closed.