इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने मजदूरों के बीच किए छाते का वितरण


गिरिडीह। इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा भीषण गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सेवा परियोजना के तहत 51 छाते मज़दूरों के बीच वितरित किए गए। शुक्रवार को क्लब की अध्यक्ष सोनाली तरवे, सचिव राखी झुनझुनवाला, पीडीसी पूनम सहाय, दीप्ती सिन्हा, आईपीपी सुमन गौरीसरिया और तनुजा भूषण सहित अन्य सदस्य अलकापुरी पहुंची और कार्मेल स्कूल के निकट रोज़गार की प्रतीक्षा में खड़े रहने वाले मजदूरों के बीच छाते का वितरण किया। मौके पर क्लब की पदाधिकारियों ने कहा कि मजदूरों के बीच छाते का वितरण करने का मुख्य उद्छेश्य उन्हें चिलचिलाती धूप से कुछ राहत प्रदान करना है।

Comments are closed.