आजाद समाज पार्टी के जमुआ प्रत्याशी गौरव ने चलाया जनसंर्पक अभियान
लोगों से मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए अपने पक्ष में की मतदान की अपील
गिरिडीह। दलितों के नेता चंद्र शेखर की आजाद समाज पार्टी से जमुआ विधानसभा से चुनावी मैदान में खड़े गौरव कुमार ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में जनसंर्पक अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने खरगडीहा बाजार में भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात की और अपने पक्ष में मतदान की अपील की। मौके पर प्रत्याशी गौरव कुमार ने कहा कि जमुआ विधानसभा में रिर्जव सीट होने के बावजूद दलितों के साथ साथ आम लोगांे के विकास के लिए कोई काम नही किया गया है। कहा कि जमुआ की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे क्षेत्र में विकास की एक लकिर खीचने का काम करेंगे।
विदित हो कि दलितों के नेता चंद्र शेखर की आजाद समाज पार्टी ने गिरिडीह जिले के जमुआ और गांडेय विधानसभा से चुनावी मैदान में प्रत्याशी को उतारा है। जमुआ से जहां गौर कुमार चुनावी मैदान में है वहीं गांडेय विधानसभा से अर्जुन बैठा चुनाव लड़ रहे है। जनसंर्पक अभियान के दौरान दानिश खान, जिला अध्यक्ष मधु दास, ललन नगवंशी, वतन सहा, प्यारे खान, छोटू खान, अंकुर अंबर, अनुल अंसारी,सब्बीर अंसारी, पप्पू खान व कई साथी कार्यकर्ता मौजूद रहे
Comments are closed.