Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अवैध सम्बन्ध में हत्या की आशंका, दो आरोपी गिरफ्तार

डुमरी में मिली अज्ञात लाश का मामला, मृतक की हुई पहचान, चंद घंटों में ही पुलिस को मिली सफलता

0 1,063

गिरिडीह : डुमरी के जामतारा रेवले लाइन से लगभग 100 मीटर की दूरी पर मिले एक अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान हो चुकी है। मृतक का नाम मंजय शर्मा है। बिहार के रहने वाले मंजय शर्मा पिछले कई वर्षों से मधुबन में ही रहते थे। इस हत्याकांड के मामले में दो आरोपियों को भी पुलिस ने दबोचा है और साथ ही हत्या में प्रयुक्त औजार की बरमदगी भी की गई है। डुमरी पुलिस इस पूरे मामले में सबूत इकठ्ठा करने में जुटी है। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि शुक्रवार को डुमरी पुलिस को सूचना मिली थी कि डुमरी के जामतारा पचायत में एक स्कूल के पास झाड़ियों में किसी व्यक्ति की लाश पडी है। सूचना मिलते ही उन्होंने डुमरी एसडीपीओ को अविलम्ब लाश की पहचान करने का निर्देश दिया और लाश की पहचान होते ही एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू हुआ। थोड़ी ही देर में पुलिस को सुराग मिला और उस सुराग के आधार पर पुलिस ने अविलम्ब कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल दो आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछ – ताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार की है।

sawad sansar

पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों के नाम खेमलाल महतो और अंजू देवी हैं और ये दोनों रिश्ते में पति – पत्नी हैं। हत्या के में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, लोहे का चेन व लाठी और लाश को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल की गई गाडी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया कि शुरूआती जांच में लगता है कि इस हत्या के पीछे का कारण अवैध सम्बन्ध हो. पुलिस पूरे मामले का अनुसन्धान काफी वैज्ञानिक तरीके से कर साक्ष्य जुटाने में लगी है ताकि हत्यारों को जल्दी ही सख्त – से – सख्त सज़ा दिलाई जा सके।

प्रेस वार्ता में एसपी के साथ एसडीपीओ सुमित प्रसाद, थाना प्रभारी प्रीनन सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.