Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अवैध माइका उत्खनन के खिलाफ वन विभाग व प्रशासन की कार्रवाई जारी, पुआल में छुपा कर रखे गए लगभग चालीस टन माइका सहित एक सौ टन माइका जब्त

0 61

गिरिडीह। गावां व तिसरी में अवैध माइका कारोबार पर नकेल कसने के लिए प्रशासन की कार्रवाई से माइका माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। रविवार को गिरिडीह डीएफओ मनीष तिवारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने प्रखंड के जमडार व निमाडीह पंचायत के जमडार, गोरियांचु बेलाखुट्टा, हरलाघाटी में छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान हरलाघाटी में पुआल से ढक कर रखा गया लगभग चालीस टन अवैध माइका जब्त किया गया। साथ ही जमडार में छः टन, बेलाखुट्टा में चार टन, गोरियांचु में दस टन सहित अन्य जगहों से लगभग एक सौ टन अवैध माइका जब्त किया गया। माइका जब्ती के बाद वन विभाग व प्रशासन की टीम इसके मूल्याकंन व मालिकों के बारे में जांच पड़ताल कर रही है।

विदित हो कि गावां व तिसरी में अवैध माइका के खिलाफ प्रशासन व वन विभाग की टीम लगातार तीन दिनों से अभियान चला रही है। गावां में शनिवार को भी प्रशासनिक टीम ने छह टन अवैध माइका व चार टन सफेद पत्थर जब्त किया था।

sawad sansar

इधर माइका के अवैध कारोबार के खिलाफ वन विभाग व प्रशासन की कार्रवाई से माइका माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी टीम में डीएफओ के साथ गावां रेंजर अनिल कुमार, सीओ अविनाश रंजन, वनपाल राजेन्द्र प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे।

 

इधर इस संबंध में डीएफओ मनीष तिवारी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि गांवा व तिसरी के इलाके में माइका का खनन हो रहा है। जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण कार्रवाई संभव नहीं हो पा रहा था। लेकिन आज रणनीति बना कर की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में माइका जब्त किया गया है, जो एक जगह स्टोर किया हुआ मिला है। जिसकी कीमत लाखों में होगी, जिसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.