अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा जमुआ के एक ज्वेलरी सोप में डकेती करने की थी योजना


गिरिडीह। गिरिडीह में लगातार हो रही चोरी एवं डकैती की घटनाओं के बीच गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले के जमुआ पुलिस ने जेवर दुकान में डकैती की घटना को अंजाम देने से पूर्व ही अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग अपराध की घटना को अंजाम देने के फिराक में है। उन्होंने खोरीमहुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और गठित टीम द्वारा छापेमारी कर बिहार के गया, कोडरमा एवं गिरिडीह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि इस दौरान तीन अन्य अपराधी फरार होने में सफल रहे।


बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान जमुआ चौक स्थित केडी ज्वैलर्स दुकान में डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की बात को स्वीकार किया है। वहीं आरोपियों के पास से घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले गैस कटर, देशी कट्टा, मोटरसाइकिल सहित अन्य समान जब्त किए गए हैं। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में से दो का पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है। वहीं फरार अभियुक्तों में भी दो लोगों के विरुद्ध पूर्व में अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज है।

Comments are closed.