Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

यूट्यूब के माध्यम से बेरोजगार युवकों से करता था ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

294

पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जिसने यूट्यूब को ही अपनी ठगी का माध्यम बना लिया था. इस शातिर ने यूट्यूब के जरिए अब तक कई बेरोजगार युवकों को झांसे में लेकर ठगी की है।

मामाल झारखण्ड के कोडरमा ज़िले का ही। यहाँ एक ठग यूट्यूब चैनल बनाकर छात्रों को पढ़ाने और एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट देने के नाम पर मोटी रकम वसूलता था। इसके बाद वह इन सबों को फर्जी सर्टिफिकेट दे देता था।

sawad sansar

जानकारी के अनुसार इस फर्जीवाड़े में कई छात्रों को नौकरी भी मिली, लेकिन जब दस्तावेजों की जांच हुई तो उन्हें नौकरी गंवानी पड़ी। इसके शिकार 120 से भी अधिक छात्र हुए हैं।
झारखंड पुलिस का कहना है कि यह आरोपी यूट्यूब चैनल के जरिए छात्रों को नौकरी का सपना दिखाता था। उसके चैनल पर तीन लाख से अधिक सब्सक्राइबर थे, जिस पर वह खुद को एक कोचिंग एक्सपर्ट के रूप में पेश करता था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।

Comments are closed.